HIGHLIGHTS
- कराटे चैंपियनशिप में बच्चों ने दिखाए अपने दम
विनय कुमार श्रीवास्तव
सोनभद्र। सोमवार को सन वैली पब्लिक स्कूल वाराणसी में इंटर डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया
गया | जिसमें सभी जिलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया | जिसमें यूनियन शोटोकन कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया इमरती कॉलोनी रॉबर्टगंज सोनभद्र से भी सभी बच्चों ने भी प्रतिभाग किया | इंटर डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप वाराणसी में सोनभद्र के बच्चों ने भी प्रतिभाग कर मेडल हासिल किया, जिसमें ऐसी – गोल्ड, लावण्या – गोल्ड, ऋषि राज – गोल्ड, अथर्व – गोल्ड, शारव – सिल्वर, जागृति – ब्रोंज, विदित – ब्रोंज,शिवांश – ब्रोंज विजयी रहे |
































