HIGHLIGHTS
- सौ बर्फ की सिल्लियों से बने बाबा बर्फानी के शिवलिंग, दर्शन को उमड़ी शिव भक्तों की भीड़
ओबरा, सोनभद्र। श्रावण मास के आखिरी सोमवार को ओबरा नगर स्थित श्रीराम मंदिर समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी बर्फ की 100 सिल्लियों से बनाये गए बाबा बर्फानी के शिव लिंग के दर्शनों के लिए बूंदा बांदी के बीच शिव भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।

ओबरा नगर के श्रीराम मंदिर प्रांगण में सावन के अंतिम सोमवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए हजारों की संख्या में भक्त उमड़ रहे हैं। लोग लाइन में लग कर बाबा बर्फानी के दर्शन कर रहे हैं। भक्तों के द्वारा फूल माला के साथ दूध से बाबा का अभिषेक किया जा रहा है। इस दौरान भक्तों को प्रसाद भी वितरण किया जा रहा है।

बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जिले ही नहीं आसपास के दो-तीन प्रदेशों के लोग जलाभिषेक करने को पहुंच रहे हैं। वहीं प्रशासन ने भी भक्तों के दर्शनों के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

बता दें की 15 वर्षों से श्रीराम मंदिर कमेटी के द्वारा बर्फ की बड़ी-बड़ी सिल्लियों से 6:15 फुट बड़ी शिवलिंग बनाई जाती है। जबकि बर्फ की सिल्लियों से 10 छोटी शिवलिंग भी स्थापित की जाती है। सुबह 6:00 से सिंगर और आरती के बाद भक्तों के लिए कपाट खोल दिए जाते हैं


जो देर रात 9:00 बजे तक खुले रहते हैं। बाबा बर्फानी के नाम से प्रसिद्ध इस शिवलिंग का दर्शन करने के लिए जिले से सेट चार अन्य प्रदेश झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश शिव भक्त बाबा का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचते हैं।

इस दौरान श्री राम मंदिर कमेटी के द्वारा भव्य भंडारे का भी आयोजन किया जाता है और भक्तों को प्रसाद बांटा जाता है। वहीं भारी भीड़ देखते हुए चप्पे-छाप पर पुलिस तैनात रहती है।
ओबरा सीओ हर्ष देव पाण्डेय के साथ ओबरा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह मौके पर मौजूद रहकर भक्तों की सुविधाओं का ध्यान रख शिव भक्तों की सेवा में लगे हुए हैं।

वही राम मंदिर समिति के सचिव नीलकांत तिवारी, भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष सतीश पांडेय ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बर्फ की 100 सिल्लियों से बने बाबा बर्फानी की भव्य शिवलिंग के दर्शनों के लिए दूर दराज के इलाकों से भक्त पहुंच रहे हैं और भगवान शंकर का जलाभिषेक कर रहे हैं वहीं भक्तों को प्रसाद वितरण भी किया जा रहा है।
वही हजारों की संख्या में भक्तों के पहुंचने से किसी भी प्रकार की अनहोनी ना हो इसलिए ओबरा सीओ हर्ष देव पांडेय व थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह भक्तों की सुरक्षा और सुविधा का देखरेख कर रहे हैं।

























