HIGHLIGHTS
- कजली महोत्सव में झूमे शिव भक्त, लगे हर हर महादेव के जयकारें
- श्री संकट मोचन हनुमान जी की हुई दिव्य आरती
- भक्तों ने ग्रहण किया भंडारे का प्रसाद

राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। नगर स्थित श्रीराम जानकी संकट मोचन मंदिर पर शनिवार की देर शाम भव्य कजली महोत्सव व भजन संध्या का आयोजन मंदिर के प्रधान पुजारी राजकुमार पांडेय के नेतृत्व में कराया गया। इस अवसर भजन गायक भैया लाल पाठक और दिलकश भारती ने कजली महोत्सव का शुभारंभ श्री गणेश जी के मधुर भजनों के साथ किया।
इसके पश्यात उन्होंने सावन के बरसे बदरिया शिव के नाचे कांवरिया..।आई गौरा भंगिया के गोलवा…। आई सावन की बहार, छाई घटा घनघोर बन में, बोलन लागे मोर…। सहित एक से बढ़कर एक कजली एवं भजनों का गायन किया जिसे सुनकर वहां उपस्थित श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के भजनों की धुन पर झूमने लगे। वही भजन गायको के साथ तबला पर पिंकू द्विवेदी व बैंजो पर प्यारे लाल ने संगत किया।

इसके पूर्व प्रधान पुजारी राजकुमार पांडे द्वारा मंदिर में स्थापित श्री राम दरबार व संकट मोचन हनुमान जी का भव्य श्रृंगार कर दिव्य आरती की गई।

वहीं मंदिर परिसर में कावरियों व श्रद्धालुओं के लिए शाम से शुरू हुआ विशाल भंडारा देर रात तक चलता रहा। इस अवसर पर सदर विधायक भूपेश चौबे, ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, व्यवस्थापक डूंगरमल अग्रवाल, कुसुमाकर श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, अनुपम तिवारी, शुभम मोदनवाल,

अशोक मोदनवाल, शेखर मोदनवाल, हिमांशु,केतन, राहुल, देवानंद, सचिन, रामनरेश देव पांडेय, आत्मा राम पांडेय, रामशंकर शुक्ला, शिवपूजन दुबे, अभिषेक पांडेय, दादे चौबे, गोलू गुप्ता, सिवा पांडेय, शिवेंद्र नाथ पांडेय, अभिषेक दुबे, राजीव, साहिल पांडेय, आलोक दुबे , पुष्पराज सिंह, प्रखर श्रीवास्तव, अमन यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।




























