HIGHLIGHTS
- रॉबर्ट्सगंज नगर के शीतला मंदिर चौक, धर्मशाला चौक पर श्रद्धालुओं ने किया कावड़ियों का स्वागत

सोनभद्र। श्रावण मास के आखिरी सोमवार को जलाभिषेक के लिए डाक बम कांवड़ियों का जत्था विजयगढ़ दुर्ग स्थित राम सरोवर तालाब से जल लेकर शिवद्वार धाम के लिए रवाना हुआ है। रविवार की देर रात्रि या सोमवार की भोर तक कांवरियों का जत्था शिवद्वार धाम पहुंच जाएगा। वहीं जिला प्रशासन ने कांवर मार्गो में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की है, जिससे कांवड़ियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।

जिले के उमामाहेश्वर आध्यात्मिक शिवालय पर अंतिम सोमवार को लाखों शिव भक्त जलाभिषेक करते है
जिले के सबसे महत्वपूर्ण आध्यात्मिक मंदिर शिवद्वार में कई वर्षों से कांवड़िया मिर्जापुर और विजयगढ़ दुर्ग से जल लेकर लगभग 80 किमी. की दूरी तय करने के बाद पहुंचते है. यहां कांवड़ लेकर जाने वाले अधिकतर लोग मनोकामना पूर्ण होने पर बोल बम और डाक बम के रूप में पहुंचकर उमामहेश्वर का जलाभिषेक करते है.

दो प्रकार के होते हैं कांवड़िए
कांवड़िये दो प्रकार के होते है, पहले बोल बम कांवड़िए और दूसरे डाक बम कांवड़िए. इसमें सबसे कठिन डाक बम कांवड़ियों की यात्रा होती है. सावन के अंतिम दिन जिले में डाक कांवड़िए दौड़ते हुए बिना रुके और

बिना थके यात्रा पूरी कर जलाभिषेक के लिए विजयगढ़ दुर्ग पर स्थित राम सागर तालाब से जल लेकर शिवद्वार जाएंगे और वहां पहुंचकर उमामाहेश्वर का जलाभिषेक करेंगे. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने डॉक्टर और एम्बुलेंस की गाड़ियां तैनात कर दी है. ताकि डाक बम कांवड़ियों को कोई दिक्कत न हो




























