HIGHLIGHTS
- बिजली के पोल मे उतरा करेन्ट, सम्पर्क में आते ही युवक की हुई मौत
- आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने चतरा-बजरिया सड़क को जाम कर किया विरोध प्रदर्शन
- 2 दिन पूर्व बिजली विभाग ग्रुप में सूचना देकर की गई थी शिकायत
रामगढ़, सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत साथवल मे आज सुबह एक युवक फिसल कर बिजली के पोल की चपेट में आ गया, जिसकी करेन्ट की लगने से मौत हो गयी। वही इस घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल शर्मा पुत्र जामुन प्रसाद (30 वर्ष) निवासी ग्राम साथवल पोस्ट संडी थाना पत्रूगंज आज सुबह खेत पर से वापस आ रहा था कि अचानक पैर फिसल गया और वह पास में बिजली के पोल से सट गया,
जिससे बिजली करेन्ट लगने से मूर्छित हो गया। वही आसपास के लोगों ने देखते ही युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे अमृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ चतरा बंजरिया मार्ग को जाम करते हुए बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी।

वही सूचना मिलते ही पत्रूगंज थाना प्रभारी पीड़ितों को समझा बूझकर मामला शांत करने का प्रयास करते रहे, जबकि ग्रामीणों व पीड़ितों का कहना है कि बिजली विभाग के ग्रुप में इसकी सूचना दो दिन पहले दे दी गई थी की पोल से करंट उतर रहा है

तो फिर उनके द्वारा क्यो नही कार्रवाई की गई। अगर समय से बिजली विभाग कार्रवाई कर दिया होता तो आज यह घटना न घटित होती। इस सबकी मांग है कि संबंधितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाय।




























