HIGHLIGHTS
- विकास कार्यों के निर्माण की गुणवत्ता मे लापरवाही बर्दाश्त नही: एडीएम
- अनपरा नगर पंचायत में हो रहे विकास कार्यों का ADM ने लिया जायजा
सोनभद्र। जनपद की सर्वाधिक मतदाताओं वाली नगर पंचायत अनपरा का शनिवार को अपर जिलाधिकारी बागीश शुक्ला ने चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन सड़कों, नाली, पेयजल आपूर्ति, सफाई व्यवस्था तथा

अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान हो रहे वनिरीक्षण के दौरान श्री शुक्ला ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी योजनाएं पूर्ण की जाएं।
अपर जिलाधिकारी ने साफ-सफाई की स्थिति को लेकर नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे क्षेत्र में जनस्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न न हों। इस अवसर पर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी अपर्णा áमिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।






























