
HIGHLIGHTS
- डाक विभाग चला रहा सुकन्या खाता खोलने का अभिमान
उमेश केसरी
अहरौरा, मीरजापुर। डाक विभाग द्वारा सुकन्या खाता खोलने का विशेष अभियान अगस्त माह से चला रहा हैं । इस आशय जानकारी डाकघर के उप डाकपाल शशि भूषण द्विवेदी ने दी। उन्होंने बताया कि यह विभाग की एक महत्वाकांक्षी योजना है
जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी का खाता कम से कम मात्र 250 रुपए तथा अधिकतम 1.5 लाख रुपए प्रति माह से खोलवा सकता है। उक्त जमा धनराशि को डाक विभाग द्वारा अच्छे ब्याज दर 8.2 प्रतिशत प्रतिवर्ष के रूप मे देगा। जिसमें 15 वर्ष तक छोटी छोटी बचता राशि जमा की जाएगी।

15 वर्ष तक जमा होने के पश्चात 21 वर्ष या आंशिक निकासी 18 वर्ष की उम्र के बाद शिक्षा हेतु की जाएगी। उप डाकपाल ने बताया कि आपकी बेटी के सुनहरे भविष्य की शुरुआत एक छोटे निवेश से प्रारंभ होगी जो शादी के समय 21 वर्ष पर एक अच्छी धनराशि डाक विभाग द्वारा प्राप्त होगी।

सुकन्या समृद्धि योजना में बेटियों के खाता खोलने के लिए आयु सीमा 1 माह से लेकर 10 वर्ष से कम होनी चाहिए। खाता खोलने के लिए बेटी के आधार के साथ-साथ अभिभावक का आधार कार्ड एवं पैन कार्ड आवश्यक होगा। भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना में अभिभावकों के लिए कहा गया है की बेटी है अनमोल उसके सपनों को दीजिए पंख। विभाग ने स्थानीय लोगों से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।








