
HIGHLIGHTS
- 6 अगस्त को होगा बरैला महादेव का भव्य वार्षिक श्रृंगार

सोनभद्र। जनपद के धार्मिक और पौराणिक महत्व जा प्रमुख केन्द्र बरैला मन्दिर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रृंगार समिति द्वारा सावन माह के आखिरी बुधवार 06 अगस्त को बरैला महादेव का भव्य श्रृंगार किया जायेगा।

उक्त आशय की जानकारी समिति के संयोजक विकास वर्मा एड०/पत्रकार ने देते हुए बताया है कि इस दो दिवसीय वार्षिक श्रृंगार कार्यक्रम में प्रथम दिवस बुधवार 6 अगस्त को बरैला महादेव का श्रृंगार, भजन, कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम “जयकाल महाकाल विकराल शम्भू,

जीवन हो या मृत्यु दोनों ही तुम हो।” भण्डारा प्रसाद वितरण तथा वृहस्पतिवार 07 अगस्त को दोपहर बाद भव्य हवन और महा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम नगरवासियों श्रद्धालु भक्तों के तन मन धन के सहयोग से आयोजित होना सुनिश्चित है।




























