HIGHLIGHTS
- सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा शुक्रवार को विद्युत विभाग के लाइनमैनो में सुरक्षा उपकरण किट का वितरण किया गया
- सुरक्षा किट पाते ही कर्मियों के खिल उठे चेहरे खिल
- कार्मिक बोले अब लाईट बनाना हुआ और आसान
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज के हाईडिल मैदान में बिजली विभाग की तरफ से विद्युत तंत्र में कार्यरत कार्मिकों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा उपकरणों का वितरण कार्यक्रम किया गया।

मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे ने कार्मिकों को किट वितरित किया। उधर सुरक्षा किट पाते ही कर्मियों के चेहरे खिल उठे। विधायक ने कहा कि सरकार सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है।

कहा कि किसी भी मौसम में लाइनमैन ही खराब विद्युत व्यवस्था को ठीक करते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ निचले पायदान पर काम करने वाले लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए भी कार्य कर रहे हैं। बिजली व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है।

पिछले सरकारों में बिजली की समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ता था। वर्तमान की यूपी सरकार शहरों में 24 घंटे और ग्रामीण इलाकों में 18 से 20 घंटे बिजली दे रही है। अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार सिंह ने कहा कि कर्मियो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किट वितरित किया जा रहा है। एक्सईएन शशि भूषण ठाकुर मौजूद रहे।




























