HIGHLIGHTS
- ग्रामीणों ने लगाया घटिया सड़क निर्माण कार्य करने का आरोप
- विधायक द्वारा पीडब्ल्यूडी अधिकारी को फटकार लगने के बाद भी नहीं सुधरे ठेकेदार
- बगैर परमिट मानक विपरीत गिट्टी सप्लाई का आरोप
सोनभद्र। सूबे के मुखिया जिस विभाग का मंत्री हो, उसके अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हो ऐसा जनपद के पीडब्ल्यूडी विभाग में देखने को मिल रहा हैं। ताजा मामला झारखण्ड राज्य को जोड़ने वाले तेलगुड़वा कोन संपर्क मार्ग के निर्माण का है जो इन दिनो सुर्खियों में है क्योंकि घटिया निर्माण कार्य को लेकर सदर विधायक ने पीडब्ल्यूडी अधिकारी को फटकार लगाई थी लेकिन विभाग और ठेकेदार है की योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस को ठेंगा दिखा घटिया निर्माण कार्य जारी रखे हुए है।

स्थानीय लोगो ने आरोप लगाया कि दो राज्यो को जोड़ने वाली इस सड़क के निर्माण में ठेकेदार द्वारा मानक अनुरूप सोलिंग का प्रयोग नहीं करते हुए सोलिंग के जगह 40 एमएम व 20 एमएम की प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है जिस स्टोन का कोई भी एमएम 11 प्रपत्र (परमिट) ना लगाते हुए परमिट ठेकेदार द्वारा बचा लिया जा रहा है।
ऐसे हजारों की संख्या में ट्रक से बगैर एमएम 11 प्रपत्र के ही 40 एमएम व 20 एमएम की सप्लाई बेधड़क की जा रही है। जिसका कोई खनन विभाग द्वारा रोक-टोक नहीं है। राजस्व का करोड़ों का नुकसान करने वाले ठेकेदार को आखिर किसकी सह मिल रही है।

तेलगुड़वा- कोन सम्पर्क मार्ग में भ्रष्टाचार को लेकर चर्चाएं आम हो गयी। सड़क के पास होते ही ठेकेदार भ्रष्टाचार में लिप्त होते नजर आए। सड़क की गुणवक्ता को लेकर शिकायत पर सदर विधायक भूपेश चौबे ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को अपने कार्यालय में बुलाकर फटकार लगाई। वहीं जानकारी मिली कि ठेकेदार द्वारा जमकर भ्रष्टाचार व राजस्व की लूट किया जा रहा है और ठेकेदारों की बल्ले बल्ले है।

वही स्थानीय ग्रामीण निर्भर चौधरी ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य शुरुआत तेलगुडवा चौराहे से हाफइंच सोलिंग युक्त गिट्टी सड़क बनाने में प्रयोग किया जा रहा है और चौराहे से लगभग सौ मीटर बिना सड़क के साफई किए ही पुरानी सड़क पर सोलिंग गिरवाकर बराबर कर दिया गया जो भविष्य में डैमेज होने की आशंका बना रहेगा।


ग्रामीण नीरज शर्मा ने बताया कि सदर विधायक के वर्षों संघर्ष के बाद सड़क कार्य सुरु करवा गया है जिससे हम प्रसत्र है लेकिन ठेकेदार अपनी मनमानी करते हुए सरकार की छवि धूमिल कर सरकार की मंसूबे पर पानी छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और मानक बिहिन सड़क निर्माण करवाते चले जा रहा है।

धीरेन्द्र जयसवाल ने कहा कि अभी कार्य के शुरुआत में ही ठेकेदार ऐसा कर रहा तो सड़क की गुणवत्ता कैसा रहेगा और जब जेई भी जांच कर रहे इसके वावजूद भी ठेकेदार द्वारा हाफइंच युक्त सोलिंग प्रयोग क्या दर्शाता है जिलाधिकारी महोदय जी संज्ञान में लेते मानक को ध्यान रखकर सड़क निर्माण करवाने का कृपा करें
इस सम्बन्ध में पीडब्लूडी खण्ड दो के जेई अमित वर्मा ने बताया कि उक्त संबंध में दोषी होने पर फर्म का भुगतान नहीं किया जायेगा। सोलंग का उपयोग बगैर परमिट के हो रहा है इसका संज्ञान नहीं था, उपरोक्त की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

























