
HIGHLIGHTS
- कोयला लदी टेलर में लगी आग, टायर जल कर ख़ाक
- फायर सर्विस एसीपी यूनिट द्वारा आग पर काबू पाया गया
उमेश केसरी
अहरौरा,मिर्जापुर| थाना अंतर्गत वाराणसी- शक्तिनगर मार्ग स्थित ग्राम सभा छतों मे एस एच हाईवे पर बने पुल पर गुरुवार को दिन में 11 बजे कोयला लदी टेलर ट्रॉली के टायर मे अचानक आग लगजाने से धू धू कर जलने लगी।

चालक मृत्युंजय सिंह बैक शीशा से देख गाड़ी रोक, तत्परता दिखाते हुए गाड़ी से इंजन को अलग कर दिया। उसी दौरान पेट्रोलिंग कर रही एसीपी टोल हाईवे की टीम ने अपना वॉटर टैंकर बुलाया और वॉटर टैंकर के द्वारा आग पर काबू पाया गया तथा एसीपी यूनिट द्वारा फायर ब्रिगेड सोनभद्र एवं फायर बिग्रेड मिर्जापुर को भी सूचना दी गई ।

सूचना पाकर घटना स्तर पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम में फायर सर्विस मिर्जापुर यूनिट एवं फायर सर्विस सोनभद्र यूनिट द्वारा पूरी तरह से आग पर काबू पाया गया। घटना के दौरान हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई,घटनास्थल पर पहुंचे थाना के सब इंस्पेक्टर सैयद अली द्वारा नियंत्रित करते हुए रास्ता सुचारू रूप से चालू कराया।

ट्रेलर चालक ने बताया की एसीपी वॉटर टैंकर के समय से आ जाने से काफी नुकसान होने से बच गया टेलर के सभी चक्का जलकर नष्ट हो गया।टेलर के पिछले हिस्से के कोयले में मामूली छती आई। कोयला कोयलहरि से लादकर वाराणसी की ओर ले जाया जा रहा था। फायर सर्विस में उपस्थित प्रमुख रूप से राहुल शर्मा, शिवम द्विवेदी, सोहनलाल यादव,राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा आदि रहें।









