HIGHLIGHTS
- धूमधाम से बच्चों ने मनाया सावन उत्सव
रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। गुरुवार को दी आर्यांस एकेडमी, संत नगर में बच्चों ने सावन उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया। जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने सर्वप्रथम शिवलिंग बनाया और मैं मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मारवाड़ी महिला मंडल की अध्यक्ष अनीता थर्ड और मारवाड़ी युवा मंच की अध्यक्ष रितु जालान ने शिवलिंग पर जल चढ़ाकर व दीया जलाकर किया।
इसके पश्चात विद्यालय के प्रबंध निदेशक विनोद कुमार जालान ने बच्चों के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक के साथ-साथ दूध ,दही, मदार, धतुरा ,माला ,बेलपत्र, फूल आदि से उनका अभिषेक किया।

बच्चों ने सावन के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पर प्रस्तुत किया। जिसमें राधा कृष्ण, बोल बम बम, शिव पार्वती, मेहंदी डांस आदि के माध्यम से सावन महीने का महत्व बताया।

मारवाड़ी महिला मंडल की अध्यक्ष अनीता थर्ड व युवा मंच की अध्यक्ष रीतु जालान ने सभी बच्चों को पौधे पौधे बांट कर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की सलाह दी जिससे पर्यावरण सुरक्षित रह सके व हम सभी को शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके।

साथ में कॉपी, पेंसिल, रबर आदि चीजों को देकर भी सम्मानित किया। वहीं दूसरी ओर बच्चों से एक निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया जिसका शीर्षक था पर्यावरण सुरक्षा। प्रथम,द्वितीय व तृतीय आने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया।

प्रधानाचार्य चित्रा जालान ने बच्चों को सावन महीने की बधाई दी व बताया कि यह महीना हमारे वातावरण में सबसे अधिक मनमोहक दृश्य होता है ।जब चारों ओर हरियाली ही हरियाली होती है।

साथ ही उन्होंने महिला मंडल की अध्यक्ष अनीता थर्ड व मारवाड़ी युवा मंच की अध्यक्ष रितु जालान को विद्यालय प्रांगण में सम्मानित किया व विद्यालय में अपना अमूल्य समय देने के लिए बहुत-बहुत बधाई भी दी।
इस अवसर पर सुषमा पांडे, प्रियंका भट्टाचार्य, निशा चौबे ,प्रतिमा चौबे ,यासमीन, सुल्ताना,नवीन पांडे, हरिओम पांडे, दिप्ती केडिया,मीरा केडिया रंजना अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

























