HIGHLIGHTS
- नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने मृतक आश्रितों को दी तैनाती
- स्वरोजगार योजनाओं की भी दी जानकारी
कुशाग्र कौशल शर्मा
रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप नगर विकास मंत्री के निर्देशों के तहत रोजगार सृजन को लेकर किए जा रहे प्रयासों के क्रम में बुधवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रुबी प्रसाद द्वारा सफाई मित्रों के परिवारों को बड़ी राहत दी गई।
नगरपालिका परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने मृतक सफाई कर्मचारियों के आश्रितों में उर्मिला, बिक्की एवं प्रदीप को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि सरकार सफाई मित्रों की सेवा और संघर्ष को मान्यता देती है तथा उनके परिजनों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर उन्होंने कौशल विकास योजना की भी जानकारी दी। बताया कि सरकार द्वारा पात्र युवाओं को 5 लाख रुपये तक का बिना गारंटी ऋण स्वरोजगार के लिए दिया जा रहा है। रुबी प्रसाद ने युवाओं से आह्वान किया कि वे योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनें।

उन्होंने यह भी कहा कि नगर के विस्तारित क्षेत्रों में नियुक्त किए गए कर्मचारियों से स्वच्छता व्यवस्था में और सुधार की अपेक्षा की जा रही है।

कार्यक्रम में जेई राज कुमार, सभासद अनवर अली, सुशील सिंह, अजीत सिंह, विमलेश कुमार, संत सोनी, सुजीत कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।





























