HIGHLIGHTS
- हनुमान जी की मूर्ति तोड़ने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी किया घंटी बरामद
सोनभद। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर नगर चौक पर हनुमान मंदिर पर बजरंगबली की स्थापित मूर्ति तोड़ने व मंदिर का घंटी चुराने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बतादें कि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा वाँछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 चारू द्विवेदी के निकट पर्वेक्षण में
थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर को वादी सुदरशन लाल निवासी अम्बेडकर नगर चौराहा वार्ड नं0 11 थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र की सूचना पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिव मंदिर में से हनुमान जी की मुर्ति को खण्डित कर देने व मुर्ति के बगल में लगा पोस्टर को फाड़ देना व अज्ञात चोर द्वारा घण्टी चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 776/2025 धारा 298, 305(घ) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

बुधवार को सदर पुलिस ने चोरी करने वाले अभियुक्त अशोक कुमार उर्फ बिहारी पुत्र स्व0 दिनेश साहनी निवासी अम्बेडकरनगर कस्बा राबर्ट्सगंज थाना राबर्ट्सगंज सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष के कब्जे से मंदिर से चोरी गये घण्टी के साथ गिरफ्तार कर, विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया।


गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण
1. अशोक कुमार उर्फ बिहारी पुत्र स्व0 दिनेश साहनी निवासी अम्बेडकरनगर कस्बा रा0गंज थाना रा0गंज सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष।
बरामद मालः
मंदिर से चोरी गये घण्टी

गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 विनोद कुमार यादव चौकी प्रभारी चुर्क थाना रॉबर्ट्सगंज
2. का0 रामसिंह यादव चौकी चुर्क थाना रॉबर्ट्सगंज
3. का0 राजेश कुमार चौकी कस्बा थाना



























