HIGHLIGHTS
- अल्ट्राटेक सीमेंट एवं गर्ग आयरन स्टोर ने किया मकान मालिकों के मीटिंग कार्यक्रम का आयोजन

सोनभद्र। सोमवार की देर शाम रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित एक होटल में अल्ट्राटेक सीमेंट एवं गर्ग आयरन एंड बिल्डिंग मटेरियल के संयुक्त तत्वाधान में मकान मालिकों के मीटिंग कार्यक्रम आयोजन किया गया।

जिसमें कंपनी के विभिन्न विभिन्न प्रोडक्ट के बारे ने जानकारी दी गई। साथ ही डीलरों और वितरकों के साथ मजबूत संबंध बनाने और उनके साथ अपने व्यापारिक विचारों को साझा करने के लिए आयोजित किया गया था।
आयोजित इस कार्यक्रम में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के टेक्निकल सर्विस मैनेजर गिरीश कुमार यादव द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंट, बीपीडी उत्पाद, टाइल एडहेसिव, 2डी, 3डी, वीआर, एटीटी, वर्षा जल संचयन, सोलर पैनल और वॉटरप्रूफिंग के बार में और साथ ही अल्ट्राटेक के सेवाओं (इंजीनियर साइट पर्यवेक्षण, एमसीएल वैन, कवर ब्लॉक आदि) के बारे ने जानकारी दिया गया।

इस दौरान विनोद गर्ग (गर्ग आयरन स्टोर) ने बताया कि किसी व्यक्ति को मकान निर्माण संबधित किसी भी समान की या जानकारी आवश्यकता हो तो उरमौरा स्थित गर्ग आयरन एंड बिल्डिंग मटेरियल पर आकर आप संपर्क कर सकते हैं।

इस चर्चा के दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के अधिकारी Tm-Tcs (गिरीश यादव), CRM ( ओंकार मिश्रा), TE (रानू गुप्ता) गर्ग आयरन एंड बिल्डिंग मटेरियल के प्रोपराइटर विनोद गर्ग सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।




























