HIGHLIGHTS
- समीक्षा अधिकारी परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण बनाने के लिए प्रशासन मुस्तैद
रामगढ़,सोनभद्र । जनपद में रविवार को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को शांतिपूर्ण और नकलविहीन ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क और भ्रमणशील रहा।
जिलाधिकारी बी.एन. सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने संयुक्त रूप से परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने सबसे पहले नगर स्थित राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज रॉबर्ट्सगंज में बनाए गए परीक्षा केंद्र का दौरा किया, जहां उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक से परीक्षार्थियों की उपस्थिति, सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी निगरानी की जानकारी ली।

तत्पश्चात शाहजादा साहब उदय प्रताप सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज, रामगढ़ पहुंचकर भी परीक्षा की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केंद्र पर तैनात पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में परीक्षा की शुचिता प्रभावित न हो, इसके लिए सतत निगरानी और सजगता आवश्यक है। पुलिस अधीक्षक मीणा ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस बल को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।
प्रशासन की इस सक्रियता से परीक्षार्थियों में भी सुरक्षा व निष्पक्षता को लेकर भरोसा दिखा। जनपद में शांतिपूर्ण और पारदर्शी परीक्षा आयोजन के लिए जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की जा रही है।




























