HIGHLIGHTS
- जिले के समस्त थानों पर आयोजित किया गया “थाना समाधान दिवस”-
- पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज एवं पन्नूगंज पर फरियादियों की समस्याएं सुनी गई
- जमीन संबंधी मामलों के शीघ्र एवं न्यायपूर्ण निस्तारण हेतु राजस्व-पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के निर्देश

सोनभद्र। जिले के सभी थानों पर शनिवार को “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज एवं थाना पन्नूगंज में उपस्थित रहकर फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं।

पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जमीन से संबंधित सभी प्रकरणों का निस्तारण पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध रूप से किया जाए, ताकि फरियादियों को अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और उन्हें शीघ्र न्याय मिल सके।

इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज एवं थाना चोपन पर समाधान दिवस में प्रतिभाग कर जनसुनवाई की गई तथा उपस्थित फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारीगण व थाना प्रभारीगण द्वारा भी अपने-अपने थानों पर समाधान दिवस के तहत लोगों की समस्याएं सुनी गईं। कुछ समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया गया, जबकि शेष प्रकरणों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।





























