IG आर.पी. सिंह ने की मिर्जापुर रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक

HIGHLIGHTS

  • छोटी-छोटी घटनाओं को न लें हल्के में, त्योहारों की सुरक्षा के लिए पूरी सतर्कता बरतेंः आर.पी. सिंह
  • IG विंध्याचल परिक्षेत्र ने की कानून-व्यवस्था की गहन समीक्षा, अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती के निर्देश


सोनभद्र। सावन मास व आगामी त्योहारों के मद्देनज़र पुलिस महानिरीक्षक, विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर आर.पी. सिंह ने शुक्रवार को क्षेत्र के सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश जारी किए।

Advertisement

उन्होंने सभी जनपदों को साफ निर्देश दिया कि वर्तमान धार्मिक व सामाजिक परिवेश को देखते हुए छोटी से छोटी घटनाओं को भी पूरी गंभीरता से लिया जाए और हर स्थिति पर सतर्क दृष्टि रखते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

बैठक के दौरान आर.पी. सिंह ने कहा कि लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए तथा वांछित और पुरस्कार घोषित अपराधियों, वारंटियों की गिरफ्तारी में तेजी लाई जाए। उन्होंने जनसुनवाई प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निपटारा, राजस्व विभाग के सहयोग से भूमि संबंधी विवादों का समाधान दिवस पर निस्तारण और रात्रिकालीन चौराहों व तिराहों पर नियमित चेकिंग की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

Advertisement

उन्होंने बीते दस वर्षों के दौरान आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन कराने, अवैध शराब और शस्त्रों की बरामदगी के लिए कड़ी कार्रवाई करने, टॉप-10 अपराधियों पर गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और धारा 14(1) के तहत जब्ती की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के सख्त निर्देश दिए। महिला संबंधी अपराधों में त्वरित व कठोर कार्यवाही तथा पॉक्सो एक्ट मामलों में शीघ्र विवेचना पूरी करने को प्राथमिकता दी जाए।

Advertisment

गो-तस्करी व मादक पदार्थों पर सख्तीः

गो-तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उनकी चल-अचल संपत्तियों को जब्त किया जाए। साथ ही गोवध, पशु क्रूरता, आबकारी अधिनियम व चिन्हित माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी निवारक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। मादक पदार्थ से संबंधित अपराधों में अधिकतम बरामदगी सुनिश्चित करने और अपराधियों को कठोर सजा दिलाने हेतु ऑपरेशन कनविक्शन के अंतर्गत न्यायालयों में प्रभावी पैरवी की जाए।

Advertisement

महिला सुरक्षा व साइबर अपराध पर जोरः

महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए महिला बीट आरक्षियों को जनचौपाल के माध्यम से गांवों में जाकर जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, क्षेत्रीय साइबर थानों को निर्देशित किया गया कि वे जनता को साइबर अपराध और हेल्पलाइन नंबरों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाएं।

Advertisement

त्योहारों पर विशेष सतर्कताः

सावन मास, कांवड़ यात्रा और अन्य आगामी पर्वों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु समस्त धार्मिक स्थलों और गंगा घाटों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पुलिसकर्मियों को मोटरसाइकिल व मोबाइल पेट्रोलिंग यूनिट के साथ निरंतर गश्त पर रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रूप से बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट और दंगा नियंत्रण उपकरण साथ रखने को कहा गया है।

Advertisement

जन संवाद और जागरूकता की अपीलः

सभी पुलिस वाहनों पर लाउड हेलर व पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय रखते हुए त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की जाए। यूपी-112 पर प्राप्त शिकायतों का तत्काल समाधान करने की व्यवस्था बनाई जाए। कांवड़ यात्रा को शांति, सुरक्षा और श्रद्धा के साथ सफल बनाना हमारी प्राथमिकता है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे पुलिस-प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Advertisement

शासन की मंशा साफः जीरो टॉलरेंस पर सख्त अमल

आर.पी. सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि शासन की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कोई भी लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधीनस्थ अधिकारियों की कार्यशैली की समीक्षा कर अनुशासनात्मक व दंडात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए। उन्होंने थानों में आने वाले पीडितों से शालीनता और संवेदनशीलता के साथ पेश आने, उनकी समस्याओं के निष्पक्ष समाधान को पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी बताया।

Advertisement

आर.पी. सिंह की इस बैठक से स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि सावन मास और आगामी त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस प्रशासन को हर स्थिति में सतर्क रहते हुए कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पूरी गंभीरता और तत्परता से काम करना होगा।

Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें