HIGHLIGHTS
- अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा RO/ARO परीक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस बल को किया गया ब्रीफ
सोनभद्र। शुक्रवार को पुलिस लाइन चुर्क स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार द्वारा आगामी RO/ARO परीक्षा के दृष्टिगत ड्यूटी में नियुक्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश देते हुए ब्रीफ किया गया।

ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) ने सभी पुलिसकर्मियों को उनकी भूमिका, कर्तव्यों व दायित्वों के प्रति सजग व सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था, संवेदनशीलता का आंकलन,
ड्यूटी प्वाइंट्स पर समय से उपस्थित रहने, निष्पक्ष एवं शालीन व्यवहार बनाए रखने तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु सतत् सतर्क रहने की बात कही।उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी पुलिसकर्मी पूरी ईमानदारी, निष्पक्षता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुचारु रूप से संपन्न हो सके।






























