HIGHLIGHTS
- आकाशीय बिजली के चपेट में आने से14 वर्षीय बालक की मौत
संतोष दयाल
सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र के डडि़हरा ग्राम पंचायत में आज दिनाँक 25 जुलाई दिन शुक्रवार को लगभग 2 बजे हुई तेज गरज चमक के साथ बरसात के दौरान तेज आकाशीय बिजली रामनाथ पुत्र बबई के घर पर गिरी जो घर के दीवार को चीरती हुई प्रवेश की जिसमें घर में बैठा आशीष पुत्र रामनाथ उम्र लगभग 14 वर्ष आकाशीय बिजली के चपेट में आकर तत्काल मौके पर उसकी मौत हो गई।

तत्काल म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया लड़के के पिता को भी आंशिक रूप से चोट आई है वह अपने परिवार का एकलौता पुत्र था जो उच्च प्राथमिक विद्यालय डडि़हरा में कक्षा 7 में पढ़ता था इस तरह की भयावह आपदा से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट गया व ग्रामीणों में कोहराम मच गया

इसका सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है। गांव के ग्राम प्रधान अयोध्या प्रसाद यादव, युवा सपा नेता सन्त कुमार यादव, मंजू यादव ने प्रशासन से माँग किया है कि आए दिन बरसात के मौसम में आकाशीय बिजली से लोगों की आकस्मिक जान चली जाती हैं यदि गांव में बिजली तड़ित यंत्र लगवा दिया जाता तो कुछ हद तक निजात मिल जाता। प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से पीड़ित को आर्थिक सहयोग की माँग की/





























