HIGHLIGHTS
- साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में गुरुवार को जनपदीय पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्रों के स्कूलों, कॉलेजों, प्रमुख चौराहों एवं प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में साइबर अपराधों की रोकथाम एवं आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से

साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकगणों तथा स्थानीय नागरिकों को साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं, ऑनलाइन ठगी, फिशिंग लिंक, ओटीपी धोखाधड़ी, फर्जी कॉल, सोशल मीडिया से संबंधित अपराध एवं साइबर सुरक्षा के उपायों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर नागरिकों को निम्नलिखित महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए:
👉 अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें।
👉 ओटीपी, एटीएम पिन, पासवर्ड आदि किसी से भी साझा न करें।
👉 सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखें।
👉 साइबर अपराध की स्थिति में राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तत्काल कॉल करें अथवा www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।

कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी को अत्यंत लाभकारी बताया एवं भविष्य में सतर्क रहने का संकल्प लिया।




























