HIGHLIGHTS
- बिना अनुमति खेतों में टावर लगाए जाने से नाराज किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन
सोनभद्र। जिले में किसानों की जमीन पर बिना पूर्व अनुमति और उचित मुआवजा दिए टावर लगाए जाने के खिलाफ गुरुवार को भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया।
किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला अध्यक्ष राम बहादुर सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी पीड़ा जाहिर की और तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।

जिला अध्यक्ष राम बहादुर सिंह ने बताया कि एम प्लस तुमभद्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा किसानों की खेती योग्य भूमि में जबरन पावर गेट का टावर लगाया जा रहा है। यह कार्य न तो किसानों की सहमति से किया गया है और न ही कोई पूर्व सूचना या समुचित मुआवजा दिया गया है।

उल्टा, कंपनी के कर्मचारी किसानों को डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं, जिससे किसान वर्ग में गहरा रोष व्याप्त है।
उन्होंने कहा कि नियमानुसार किसानों को प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी देना, उनकी सहमति लेना और वैधानिक प्रक्रिया का पालन करना अनिवार्य है, लेकिन कंपनी ने इन सभी नियमों की अनदेखी की है। इससे पहले भी 13 मई को प्रशासन को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे किसानों का धैर्य टूटता नजर आ रहा है।

विरोध प्रदर्शन में प्रभुपाल मौर्य, चंद्रप्रकाश सिंह, सदानंद मौर्य, अमित कुमार सिंह, गुड्डू, बृजेश, जयप्रकाश, अनीश, राजेश, मिथिलेश सहित कई किसान शामिल रहे, जिन्होंने एक स्वर में कंपनी की मनमानी पर कड़ा ऐतराज जताया और जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई।




























