HIGHLIGHTS
- व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक उद्योग व्यापार संगठन ने उठाया जिले की समस्याओं का मुद्दा
- जिले में सूदखोरों का बिछा है पूरा जाल, दीमक की तरह चूस रहे है गरीबों के खून पसीने की कमाई- कौशल शर्मा
कुशाग्र कौशल शर्मा
सोनभद्र। बुधवार को व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार ने किया। बैठक में व्यापारियों की समस्याओं के संदर्भ में व्यापक विचार विमर्श किया गया।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि पूरी जनपद में सूदखोरी का धंधा जोरों पर है सूदखोरों का जनपद में पूरा जाल बिछा हुआ है जो गरीबों के खून पसीने की कमाई को दीमक की तरह चूस रहे है।

उन्होंने यह भी अवगत कराया की तमाम फर्जी फाइनेंस कंपनी अपना जाल बिछाकर गरीबों एवं छोटे व्यवसाईयों की मजबूरी का लाभ उठाते हैं जबकि पूर्व में सूद्खोरी के पैसे के लेनदेन को लेकर एक दंपति की हत्या भी हो चुकी है।

उन्होंने आगे कहा कि आश्चर्यजनक है कि इतने बड़े पैमाने पर सूदखोरी का महाजाल पूरे जनपद में फैले होने के बावजूद इसके खिलाफ न कोई अभियान चलाया गया न हीं कोई गाइडलाइन जारी की गई।

श्री शर्मा ने अपर पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि इन दिनों पूरे जनपद में नशा का धंधा तेजी से फल फूल रहा है पूर्व में एवं वर्तमान में एनडीपीएस एक्ट के तहत बहुत अच्छी बरामदगी भी हुई है इसके लिए हम सोनभद्र पुलिस को सादर साधुवाद देते हैं बावजूद इसके नगर सहित जनपद के विभिन्न यहां तक की ग्रामीण अंचलों में भी ड्रग्स का धंधा खूब फल फूल रहा है

जिसकी वजह से चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है उन्होंने अध्यक्ष महोदय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि नगर सहित जनपद में चल रहे सरकारी अस्पताल नर्सिंग होम एवं ट्रामा सेंटर में फायर एवं विद्युत सुरक्षा की स्थिति बेहद चिंताजनक है सरकारी अस्पतालों से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में विद्युत सुरक्षा एवं फायर की एन ओ सी तक नहीं है जबकि पूर्व में झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लग जाने से 11 बच्चों की मौत हो चुकी है

उन्होंने कहा कि नगर में चल रहे मैरिज लॉन एवं नर्सिंग होम के पास खुद का वाहन पार्किंग नहीं है रावटसगंज नगर के मुख्य मार्गों पर 12 से अधिक मैरिज लान है यदि नगर पालिका के विस्तारित क्षेत्र के मैरिज लॉन को शामिल कर लिया जाए तो इनकी संख्या लगभग 20 है ऐसे में आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है जिससे आम आदमी परेशान होता है।

श्री शर्मा ने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए बढौली चौक से ठीक पहले पूर्व में ब्रेकर बना हुआ था जिससे गाड़ियों की स्पीड वहां कम हो जाती थी परंतु अब वह ब्रेकर नहीं है कान्वेंट के बच्चे उसी रास्ते से आते जाते हैं उसी रास्ते बाहर भारी वाहन भी आते जाते हैं ब्रेकर समाप्त हो जाने से गाड़ियों की स्पीड ज्यादा रहती है जिससे दुर्घटना की संभावना लगातार बनी रहती है

कृपया पूर्व की भांति ब्रेकर बनाया जाए इस संबंध में उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में बढौली चौराहे पर दुर्घटना से मौत भी हो चुकी है जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि किसी व्यापारी के विरुद्ध कोई मुकदमा न्यायालय में लंबित है एवं उसे न्यायालय से दोषी सिद्ध नहीं किया गया है तो क्या उसका पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र जारी हो सकता है
बैठक में मुख्य रूप से कौशल शर्मा जिला कोषाध्यक्ष शरद जायसवाल, नगर कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ सांवरिया वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष क्रमशः धर्मराज सिंह, कृष्णा सोनी, विनोद जायसवाल, टीपू अली, नगर संयोजक अमित अग्रवाल नगर मंत्री अभिषेक साहू नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
























