HIGHLIGHTS
- बरसात में नहीं भीगेंगे सफाई कर्मी, नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने वितरित की सेफ्टी किट
- 200 कर्मियों को मिलेगा रेनकोट, ग्लव्स व अन्य सुरक्षा सामग्री
वोिनय कुमार श्रीवास्तव
सोनभद्र। बरसात के मौसम में सफाई कर्मियों को होने वाली दिक्कतों को देखते हुए नगर पालिका परिषद ने सराहनीय पहल करते हुए बुधवार को 28 सफाई कर्मियों को सेफ्टी किट, रेनकोट, हैंड ग्लव्स समेत जरूरी सामग्री वितरित की। यह वितरण नगर पालिका अध्यक्ष रुबी प्रसाद और अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार की अगुवाई में किया गया।

अध्यक्ष रुबी प्रसाद ने बताया कि वर्षा के दौरान नालियों की सफाई या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर काम करते वक्त कर्मचारियों को तमाम कठिनाइयों से जूझना पड़ता है। इस स्थिति को देखते हुए नगर पालिका ने लगभग 200 कर्मचारियों को आवश्यक सेफ्टी किट वितरित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ कर्मियों को सुविधा होगी, बल्कि स्वास्थ्यगत जोखिमों से भी सुरक्षा मिलेगी।
इस पूरी योजना की जिम्मेदारी सफाई नायक आकाश रावत को सौंपी गई है, जो सूची के अनुसार सामग्री का वितरण सुनिश्चित करेंगे। अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि अभी 28 कर्मचारियों को किट दी गई है और आने वाले एक-दो दिनों में शेष सभी कर्मियों को भी सामग्री प्रदान कर दी जाएगी।

वितरण समारोह में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजय शेखर, अवर अभियंता राज कुमार, सभासद अनवर अली, अजीत सिंह, विमलेश कुमार, संत सोनी, अमित दुबे समेत नगर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह पहल न केवल कर्मचारियों के हित में है, बल्कि नगर पालिका की जिम्मेदारी और संवेदनशीलता को भी दर्शाती है। अब उम्मीद की जा रही है कि बाकी सभी कर्मचारियों को भी जल्द ही यह सुविधा मिल जाएगी, जिससे वे सुरक्षित और निर्बाध रूप से अपना कार्य कर सकें।




























