HIGHLIGHTS
- गर्भवती महिलाएं आंगनबाड़ी केंद्र पर कराएं पंजीकरण : विनीत सिंह
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत विशेष पंजीकरण अभियान जारी, दो दिन में 90 महिलाओं का हुआ पंजीयन
सोनभद्र। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभ अधिक से अधिक पात्र महिलाओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनपद सोनभद्र में 31 जुलाई 2025 तक विशेष जागरुकता व प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है।
इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दो दिनों में कुल 90 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराया गया है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जनपद के लिए कुल 1200 लाभार्थियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे निर्धारित समय सीमा में पूरा करने हेतु विभागीय टीम लगातार कार्यरत है।

श्री सिंह ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि गर्भावस्था की प्रारंभिक अवस्था में ही महिलाओं को योजना का लाभ प्रदान किया जा सके, जिससे उनकी पोषण संबंधी आवश्यकताएं पूरी हों और स्वास्थ्य की दिशा में बेहतर देखभाल सुनिश्चित की जा सके। आर्थिक सहायता के रूप में दी जाने वाली यह राशि गर्भवती महिलाओं को आवश्यक समय पर सहयोग प्रदान करती है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों, मुख्य सेविकाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रूप से प्रचार-प्रसार करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र महिला योजना के लाभ से वंचित न रह जाए।

योजना के तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी देते हुए श्री सिंह ने बताया कि प्रथम संतान (चाहे बालक हो या बालिका) के जन्म पर पहली किस्त के रूप में ₹3000 तथा दूसरी किस्त ₹2000 दी जाती है। वहीं, द्वितीय संतान के रुप में यदि बालिका का जन्म होता है, तो एकमुश्त ₹6000 की राशि प्रदान की जाती है।

श्री सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आसपास कोई गर्भवती महिला निवास करती है, जो योजना की पात्रता रखती है, तो कृपया उसे नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकरण करवाने हेतु प्रेरित करें, ताकि वह इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ प्राप्त कर सके।



























