HIGHLIGHTS
- शिवालयों में जलाभिषेक कर श्रद्धालुओं की सुख समृद्धि की कामना
- मंदिरों में रही भक्तों की भारी भीड़
- हर हर महादेव और बोल बम के जयकारों से गूंजयामान हो गया सोनभद्र जिला

सोनभद्र। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को गुप्त काशी कहे जाने वाले जनपद सोनभद्र में बोलबम और हर हर महादेव के जयकारो से भक्तिमय हो गया। इस दौरान जिले के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।
गुप्तकाशी का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले शिवद्वार में हजारो की संख्या में कांवरियों एवं श्रद्धालुओ ने जलाभिषेक और दर्शन पूजन करने पहुंचे।

वही इसको देखते हुए मंदिर परिसर में भारी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे और जगह-जगह बैरियर स्थापित किए गए हैं।

गुप्तकाशी में रविवार की शाम से ही विजयगढ़ दुर्ग स्थित राम सरोवर एवं मिर्जापुर के बैरिया घाट गंगा नदी से जल लेकर कांवरियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।

बोल बम, बोल बम के जयकारे से समूचा इलाका भक्तिमय हो गया है। कांवरियों के सुरक्षा में तैनात सेक्टर पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहे।

उधर श्रावण मास के दूसरे सोमवार को राबर्ट्सगंज नगर में स्थित वीरेश्वर महादेव मंदिर, दुग्धेश्वर महादेव मंदिर, सोमनाथ मंदिर, नल राजा महादेव, बरैला, गौरीशंकर, कंडाकोट पंचमुखी, सोभनाथ महादेव, रेणुकेश्वर महादेव,
घिवही शिव मंदिर समेत सहित अन्य शिव मंदिरों में हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच श्रद्धालुओं ने शिवलिंग में जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की।

इस दौरान श्रद्धालुओं ने शिवालयों में गंगाजल, दूध, दही से जलाभिषेक कर बेलपत्र, चावल व पुष्प से भगवान शिव की पूजा की। वहीं मंदिरों के आसपास माला-फूल, प्रसाद की दुकानें भी सज गई है।


























