HIGHLIGHTS
- श्रावणी शनिवार को हनुमान जी का हुआ फलों से श्रृंगार

रॉबर्ट्सगंज,सोनभद्र। श्रावणी शनिवार को नगर स्थित संकट मोचन मंदिर में हनुमान जी का फलों से श्रृंगार किया गया। इसके बाद मंगला आरती हुई।

इस अवसर प्रधान पुजारी राजकुमार पांडे ने बताया कि श्रावण का महीना भगवान शिव को समर्पित है, और शनिवार हनुमान जी का दिन माना जाता है। श्रावण मास में शनिवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए विशेष महत्व रखता है।

इस दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न प्रकार के फल, फूल सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते है।
वहीं मंदिर परिसर में मानस भजन समिति द्वारा सुंदरकाण्ड का पाठ किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मंदिर के व्यवस्थापक डूंगरमल, अग्रवाल, शिवा पांडे,

सचिन जयसवाल, गया प्रसाद, संतोष कुमार सिंह, दिनेश शुक्ला, सतेंद्र पाठक, संतोष चौबे, आत्माराम पांडे, दादे चौबे, अभिषेक पांडे, देवानंद सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।




























