HIGHLIGHTS
- मुख्य विकास अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा विजयगढ़ दुर्ग का किया गया निरीक्षण, जलाभिषेक कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर
सोनभद्र। चल रहे श्रावण मास में आगामी जलाभिषेक कार्यक्रम की तैयारियों के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी एवं क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा विजयगढ़ दुर्ग का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान दुर्ग परिसर में चल रहे सुलभ शौचालयों के मरम्मत कार्य, सफाई व्यवस्था, तथा आवागमन के रास्तों को सुगम एवं व्यवस्थित बनाने हेतु निर्माण कार्यों की प्रगति का जायज़ा लिया गया।

इस दौरान संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि सभी आवश्यक कार्य समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं जनसुविधा की दृष्टि से प्राथमिकता पर पूर्ण किए जाएँ, ताकि श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

आगामी धार्मिक कार्यक्रम को भव्य, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाने हेतु प्रशासनिक स्तर पर सभी आवश्यक तैयारियाँ युद्धस्तर पर की जा रही हैं।




























