HIGHLIGHTS
- नपा अध्यक्ष ने 40-40 इलेक्ट्रिक लाइटों का किया वितरण
- 0- 15 वार्डों में लगेंगी 40-40 इलेक्ट्रिक लाइटें
विनय कुमार श्रीवास्तव
सोनभद्र। नगर पालिका क्षेत्र के विस्तारित वार्डों में रोशनी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद और कार्यकारी अधिकारी मुकेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में 40-40 इलेक्ट्रिक लाइटों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विस्तारित क्षेत्र के सभासदों को लाइटें वितरित की गई।
नपा अध्यक्ष रुबी प्रसाद ने बताया कि नगर पालिका में शामिल किए गए 15 नए वार्डों में रोशनी की कमी को दूर करने के लिए यह पहल की गई है। उन्होंने कहा कि सभासद अपने-अपने वार्डों में आवश्यकतानुसार इन लाइटों को लगवाएंगे।

साथ ही, उन्होंने नागरिकों से अपील की कि यदि किसी स्थान पर रोशनी की आवश्यकता हो, तो वे नगर पालिका को सूचित करें, ताकि तत्काल उस स्थान पर लाइट लगाई जा सके।

इस अवसर पर जेई राजकुमार सहित कई सभासद जैसे राकेश कुमार, मनोज चौबे, ओमप्रकाश, गायत्री, अनवर अली, अशोक कुमार, चंद प्रकाश दुबे, भैया लाल,

हीरावती और सितारा उपस्थित रहे। नगर पालिका के कर्मचारियों में अजीत सिंह, विमलेश कुमार, राजीव कुमार और संत सोनी आदि ने भी इस कार्यक्रम में सहयोग दिया।

इस पहल से नगर पालिका क्षेत्र के सभी गली-मोहल्लों और वार्डों में अंधेरा दूर होने की उम्मीद है, जिससे नागरिकों को सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण मिल सकेगा



























