HIGHLIGHTS
- ट्रांसफॉर्मर खराब होने से दर्जनों गांवों में बिजली आपूर्ति ठप, उपभोक्ता परेशान
विंढमगंज, सोनभद्र। घीवही उपकेंद्र में लगे 5 एमवीए के विशालकाय ट्रांसफॉर्मर में बीती शाम अचानक तकनीकी खराबी आने से क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायतों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
इससे विंढमगंज फीडर, हरनाकछार फीडर और महुली धूमा फीडर से जुड़े गांवों के उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है।

कर्मचारी जुटे मरम्मत में, जल्द बहाल होगी बिजली
उपखंड अधिकारी तीर्थ राजकुमार ने बताया कि पिपरी पावर हाउस से तकनीशियनों को बुलाकर ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत और टेस्टिंग का काम शुरू कराया गया है। उन्होंने कहा, “पूरा प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल की जाए।”

ग्रामीणों का रोष, अधिकारियों से शिकायत
भीषण गर्मी और उमस के बीच बिजली गुल होने से ग्रामीणों में रोष फैला हुआ है। कई लोगों ने अधिकारियों से

शिकायत करते हुए तुरंत समस्या का समाधान करने की मांग की।
इस मौके पर उदय जायसवाल, टिंकू जायसवाल, दीपक कुमार गुप्ता, अविनाश अग्रवाल, सीताराम, महेंद्र प्रसाद, राजेंद्र कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, घनश्याम प्रसाद और उमेश कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।




























