HIGHLIGHTS
- विजयगढ़ किला, अगोरी किला को एएसआई अथवा राज्य एवं पूरातत्व विभाग के संरक्षित स्मारकों के बारे में विस्तृत जानकारी संकलित की जाये- DM
- जिले के इच्छुक अभ्यर्थियों को पुलिस सत्यापन के उपरान्त लोकल गाईड का दिलाया जाये प्रशिक्षण-जिलाधिकारी
- होटल, पेईंग गेस्ट हाउस के पंजीयन की सूची और उसकी दर टूरिज्म की वेबसाइट पर की जाये अपलोड-जिलाधिकारी

सोनभद्र। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी। बैठक में जिला पर्यटन एवं संस्कृति पर्यटन परिषद के मूल उद्देश्यों पर सदस्य, सचिव द्वारा प्रकाश डाला गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के पर्यटन विकास की पीपीटी में पूर्ण हो चुके परियोजनाएं कैलाश कुंज तथा भुतेश्वर दरबार, गोठानी शिव मंदिर, डमडम गुफा के कार्यों को सम्बन्धित विभाग को हस्तान्तरित करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

जनपद में होटल, पेइंग गेस्ट हाउस के पंजीयन की सूची और उसकी दर टूरिज्म की वेबसाइट पर अपलोड करायी जाये। विजयगढ़ किला, अगोरी किला को एएसआई अथवा राज्य एवं पूरातत्व विभाग के संरक्षित स्मारकों के बारे में विस्तृत जानकारी संकलित की जाये। लोक संस्कृति, लोक कलाओं को संरक्षित व संवर्द्धित करने के लिए शासन स्तर पर सुख-सुविधा को बेहतर करने को लेकर पत्राचार किया जाये।
जनपद के अबाड़ी, सखलन फासिल्स पार्क, शिवद्वार मंदिर, कैलाश कुंज, विजयगढ़ किला, अगोरी किला पर पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाये, जिससे कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हों, इसके लिए पर्यटन की दृष्टि से विकास करने की कार्यवाही की जायें।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस को सोनभद्र महोत्सव के रूप में मनाये जाने के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाये। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद के पर्यटक स्थलो का प्रचार-प्रसार करने के लिए पम्प लेट तैयार किये जाये।जिले के इच्छुक अभ्यर्थियों को पुलिस सत्यापन के उपरान्त लोकल गाईड प्रशिक्षण दिलाया जाये, जिससे कि जनपद में आने वाले पर्यटकों को गाईड के माध्यम से पर्यटन स्थलों की जानकारी उपलब्ध हों।

जिले के इच्छुक अभ्यर्थियों को पुलिस सत्यापन के उपरान्त लोकल गाईड प्रशिक्षण दिलाया जाये, जिससे कि जनपद में आने वाले पर्यटकों को गाईड के माध्यम से पर्यटन स्थलों की जानकारी उपलब्ध हों।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी वागीश कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, सीएम टूरिज्म रिसर्च फेलो सोनाली सरकार, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, ई० डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिव्यतोष मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी वागीश कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, सीएम टूरिज्म रिसर्च फेलो सोनाली सरकार, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, ई० डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिव्यतोष मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।



























