HIGHLIGHTS
- बभनी क्षेत्र में घटिया नेटवर्क की सुविधा का मामला पहुंचा मुख्यमंत्री के पास
- क्षेत्रीय भ्रमण के बाद पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सदस्य ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मंत्री को दिया था पत्र
विनय कुमार श्रीवास्तव
बभनी, सोनभद्र। विकास खण्ड बभनी के बड़होर गांव में सरकार की योजनाओ के प्रचार प्रसार में आए सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, को ग्रामीणों ने नेटवर्क की समस्या को रखा था। ग्रामीण अंचलों में नेटवर्क की सुविधा न मिल पाने कि शिकायत ग्रामीणों ने चौपाल में किया था।
सदस्य राज्य पिछड़ा आयोग सत्येन्द्र बारी के शिकायत के बाद सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उत्तर प्रदेश ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ग्रामीणों की समस्यायों से अवगत कराया है। शिकायत में बताया गया है कि बभनी ब्लॉक में मोबाईल नेटवर्क की स्थिति काफी खराब है लोगों को नेटवर्क की सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है

जिसके कारण बच्चे न तो पढ़ाई कर पा रहे हैं क्षेत्र के विभित्र स्थानों के लोग इमरजेंसी में कोई दुर्घटना होने पर अथवा महिलाओं की प्रसूति के समय चिकित्सा सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। नक्सल गतिविधियों की सूचना भी पुलिस को नहीं दे पा रहे हैं।

डिजिटल युग में मोबाईल में नेटवर्क न आना और लोगों का इन्टरनेट न यूज कर पाना अत्यन्त ही पीड़ादायक है और क्षेत्र के लिए अत्यन्त ही कष्टदायक है। इसको लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर समस्या के निराकरण कराने की मांग की है।

लोगों का आरोप था कि मोबाइल में हर महिने रिचार्ज का पैसा बेमतलब साबित हो रहा था। जानकारी पर ग्रामीण रामानंद वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री तक शिकायत के बाद अब उम्मीद है कि व्यवस्था में सुधार होगा।





























