HIGHLIGHTS
युवा कौशल दिवस पर पांच युवाओ को कौशल यूथ आइकन से किया गया सम्मानित
सोनभद्र। विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन मंगलवार को राजकीय आईटीआई कालेज लोढ़ी में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के निर्देश पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री संजीव गोंड़ एवं विशिष्टि अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी के द्वारा माँ सरस्वती देवी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों द्वारा राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन के लाभार्थियों द्वारा स्वनिर्मित जॉब एवं प्रर्दशनी का अवलोकन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से जनपद के सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थानों एवं कौशल विकास केन्द्रों के विभिन्न रोजगारपरक व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके एवं

वर्तमान में प्रशिक्षणरत लगभग 400 प्रशिक्षणार्थी/लाभार्थी उपस्थित हुए।इस कार्यक्रम में कुल 11 सर्वश्रेष्ठ कौशल प्रशिक्षण प्राप्त सेवायोजित युवाओं को “कौशल यूथ आईकन” से सम्मानित किया गया। स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के कुल 05 लाभार्थियों को टेबलेट का वितरण किया गया।
13 जुलाई को आयोजित रोजगार मेले में चयनित कुल 11 सेवायोजित लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र एवं उप्र कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत उत्कृष्ट प्रशिक्षण कार्य करने वाले कुल 03 प्रशिक्षण प्रदाताओं को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में आप पर क्लिक ⁶वो आपको ⁵तटउपस्थित हिण्डालको इण्डस्ट्रीज लि० रेनुकूट के प्रतिनिधि विजय व्यास एवं यशवंत कुमार को अप्रेटिस प्रशिक्षण में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया।है जो e¾ पर 4t are m
इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह, नोडल राजकीय आईटीआई दुद्धी के प्रधानाचार्य रविन्द्र पटेल, राजकीय आईटीआई नकटू बीजपुर के प्रधानाचार्य गोपाल दास, ज्ञान गंगा निजी आईटीआई के प्रबन्धक कमल देव चैधरी, उप्र कौशल विकास मिशन के जिला प्रबन्धक मनीष कुमार तथा साथ ही साथ सभी राजकीय आईटीआई के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।





























