पुलिस अधीक्षक द्वारा श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत विभिन्न थाना क्षेत्रों व थाना घोरावल अन्तर्गत शिवद्वार मंदिर में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया एवं ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों एवं शिवद्वार मंदिर में भ्रमण कर श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत, कांवड़ यात्रियों/श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा हेतु मार्ग व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना घोरावल अंतर्गत शिवद्वार मंदिर व कांवड़ यात्रा मार्ग से संबंधित सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल, ट्रैफिक पुलिस तथा अन्य सुरक्षा कार्मिकों को चेक करते हुए आवश्यक ब्रीफिंग दी गई तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने सीसीटीवी कैमरों की जाँच, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, स्वच्छता, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं, और अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता का आकलन किया।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, यातायात को सुगम बनाने, और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने देने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया कि-
- कांवरियों की सुरक्षा एवं सुविधा हेतु मार्ग पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
- सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता को भलीभांति जांचते हुए लगातार मॉनीटरिंग की व्यवस्था रहे।
- पीए सिस्टम के माध्यम से श्रद्धालुओं को समय-समय पर आवश्यक जानकारी एवं दिशा-निर्देश प्रसारित किए जाएं।
- मार्ग में पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा एवं ट्रैफिक नियंत्रण की समुचित व्यवस्था रहे।
- ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को अनुशासित, सतर्क व संवेदनशील रहते हुए ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए गए।


























