HIGHLIGHTS
- पुलिस अधीक्षक द्वारा श्रावण मास के दृष्टिगत विजयगढ़ किले के कांवर मार्ग का किया गया स्थलीय निरीक्षण
विनय कुमार श्रीवास्तव
सोनभद्र। श्रावण मास के अवसर पर बड़ी संख्या में कावड़ यात्रा करने वाले श्रद्धालुजन विजयगढ़ किले स्थित राम सरोवर से जल लेकर विभिन्न शिव मंदिरों की ओर प्रस्थान करते हैं। इसी क्रम में रविवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा विजयगढ़ किले के राम सरोवर से कांवरियों के प्रस्थान मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान विजयगढ़ किले परिसर की लाइटिंग व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा व्यवस्था, पीए सिस्टम एवं सुरक्षा व्यवस्था का गहन अवलोकन किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, जिनमें विशेष रूप से निम्न बिंदु सम्मिलित रहे:
🔹 कांवरियों की सुरक्षा एवं सुविधा हेतु मार्ग पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
🔹 सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता को भलीभांति जांचते हुए लगातार मॉनीटरिंग की व्यवस्था रहे।

🔹 पीए सिस्टम के माध्यम से श्रद्धालुओं को समय-समय पर आवश्यक जानकारी एवं दिशा-निर्देश प्रसारित किए जाएं।
🔹 मार्ग में पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा एवं ट्रैफिक नियंत्रण की समुचित व्यवस्था रहे।
🔹 ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को अनुशासित, सतर्क व संवेदनशील रहते हुए ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि श्रावण मास के दौरान कांवरियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए समग्र व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाए।

























