HIGHLIGHTS
- खस्ताहाल सड़क के निर्माण की मांग को लेकर रहवासियो ने सौपा ज्ञापन
- लाखन बाबा मन्दिर से पुसौली मार्ग हुआ गड्ढे में तब्दील
- पूर्व में भी दिए गए कई पत्र, सीसी रोड़ व नाली निर्माण की मांग

सोनभद्र। जनपद की एकमात्र नगर पालिका सोनभद्र के लाखन बाबा मंदिर से पुसौली सम्पर्क मार्ग की निर्माण कराये जाने की मांग को लेकर रहवसियों ने रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष रुबी प्रसाद को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान रहवासियों ने मांग किया कि राजा लाखन बाबा मंदिर से पुसौली सम्पर्क मार्ग पर बड़े-बड़े गड्डे हो गए है।

बारिश की वजह से इन गड्डों में पानी भर गया है। जिससे पैदल, साइकिल, मोटर साइकिल, टोटो व रिक्शा को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क में बड़ा गड्डा होने के कारण कई बार तो टोटो रिक्शा सवारी लेकर गिर भी चुके है। बारिश के कारण लोग कीचड युक्त चलने को मजबूर है।

स्थानीय लोगों ने वार्ड के विकास को लेकर जनप्रतिनिधियों के प्रति उपेक्षा का भी आरोप लगाया है। लोगों का कहना है की सड़क व नाली निर्माण का कार्य जल्द से जल्द शुरू कराया जाए। जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

नगर पालिका अध्यक्ष रुबी प्रसाद ने उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि जिलाधिकारी के समक्ष पीडब्लूडी व डूडा के अधिकारियों के साथ वार्ता कर सड़क निर्माण में आ रही दिक्कतों को दूर किया जायेगा। फिलहाल गड्डों में गिट्टी व जेएसबी के लिए जेई को निर्देशित कर तत्काल गिरवाया गया है

जिससे की लोगों को कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। जनता की समस्या का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता है। इस मौके पर सुरेंद्र पटेल, सुरेंद्र जायसवाल, पीतांबर प्रताप सिंह, रमेश सिंह, अखिलेश सिंह, अरुण प्रताप सिंह, अजीत कुमार, राजीव कुमार गौतम, राजेश कुमार आदि ने ज्ञापन सौपा।

























