HIGHLIGHTS
- रोडवेज बस के लाखो रुपये का गहना चोरी, पीड़ित शिक्षक ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
- सदर कोतवाली क्षेत्र के सुकृत के पास स्थित एक ढाबे के समीप की बताई जा रही घटना
सोनभद्र। जनपद में स्टेट हाइवे 5A हाथीनाला-नारायनपुर मार्ग पर सदर कोतवाली क्षेत्र के एक ढाबे पर 24 जून को रुकी रोडवेज बस से यात्रा कर रहे एक परिवार के बैग से लाखों रुपये का गहना चोरी होने की घटना का अभी तक खुलासा नही होने पर पीड़ित दम्पत्ति ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाया है।

पीड़ित शिक्षक सुदीप गुप्ता ने बताया कि वह परिवार के साथ 24 जून को वाराणसी से रोडवेज बस से यात्रा के दौरान सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के एक ढाबे पर बस के रुकने के दौरान उनके बैग से लाखों रुपये मूल्य के गहने चोरी हो गया। पीडित ने बताया कि

जब बैग में छेड़छाड़ समझ आया तो उन्होंने तत्काल बस के ड्राइवर व कंडक्टर से संपर्क किया, लेकिन अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। परिवार की महिला सदस्य, बच्चों सहित इस घटना के प्रत्यक्ष साक्षी हैं।

श्री गुप्ता ने घटना की शिकायत न केवल बस स्टाफ से की बल्कि अगले दिन पुलिस चौकी सुकृत के इंचार्ज और अन्य अधिकारियों को भी दी। इसके बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई या परिणाम सामने नहीं आया है।

पुलिस पर आरोप लगाते हुए पीडित शिक्षक के कहा कि प्रशासनिक लापरवाही या सुनियोजित षड्यंत्र का संदेह है कि यह केवल एक सामान्य चोरी नहीं बल्कि एक सुनियोजित आपराधिक घटना है जिसमें संभवतः बस कर्मियों की मिलीभगत हो सकती है।

घटना वाले ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग की माँग पर पता चला कि डीवीआर ही खराब है। पीड़ित शिक्षक श्री गुप्ता ने पिछले 4 जुलाई को पुलिस अधीक्षक को मामले से अवगत कराया और कहा कि बस चालक-कंडक्टर की भूमिका की गहराई से जांच हो, सीसीटीवी व डीवीआर की फॉरेंसिक जांच करवाई जाए
























