मुहर्रम जुलूस के दौरान डीजे को लेकर हुई थी मारपीट बोला गया था हमला, समुदाय विशेष के 20 व्यक्तियों सहित 21 पर केस

HIGHLIGHTS

  • मुहर्रम जुलूस के दौरान डीजे को लेकर हुई थी मारपीट बोला गया था हमला, समुदाय विशेष के 20 व्यक्तियों सहित 21 पर केस
  • विवाद में समुदाय विशेष के व्यक्तियों द्वारा, सामूहिक रूप से एक व्यक्ति के घर पर हमला बोलकर तोड़फोड़ मचाने का आरोप लगाया गया है।

सोनभद्र| दुद्धी तहसील मुख्यालय पर गत छह जुलाई की रात निकालने गए मुहर्रम जुलूस को दौरान डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में समुदाय विशेष के व्यक्तियों द्वारा, सामूहिक रूप से एक व्यक्ति के घर पर हमला बोलकर तोड़फोड़ मचाने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में समुदाय विशेष के 20 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 115(2), 191(2), 191(3), 324(2), 332 (सी) के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Advertisement

वहीं, दूसरे पक्ष से डीजे संचालक की तरफ से, मारपीट के शिकार हुए युवक पर, डीजे बजाने से रोकने थप्पड़ मारने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने इस मामले में मारपीट की धाराओं और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Advertisement

आरोपः तेज आवाज में डीजे बजाने से रोका तो बोल दिया गया हमला

श्रवण कुमार पुत्र रमेश प्रसाद निवासी टेढा, थाना दुद्धी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया हि कि गत छह जुलाई की रात लगभग 9 बजे वह अपने घर पर अपनी माँ अनीता देवी और पड़ोसी सुमीत सोनू पुत्र क्रमचंद्र यादव के साथ मौजूद था। उसकी मां को हाई ब्लडप्रेशर शुगर की बीमारी है जिसका उपचार बनारस से चल रहा है।

Advertisement

रात नौ बजे उसके घर के सामने डीजे वाहन लेकर आशीष कुमार पुत्र स्व. अवधेश कुमार निवासी अमवार पुनर्वास कालोनी थाना दुद्धी चलाते हुए आया। वह तेज आवाज में गाना बजा रहा था। उसने उसे तेज अवाज में गाना बजाने से मना किया लेकिन वह नहीं माना। उसे मना करने के बाद वह घर आकर खाना खाने लगा। आरोप है कि कुछ देर बाद आशीष के साथ 40-50 लोग लाठी-डंडा लेकर उसके घर आए और मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने उसकी मां, पड़ोसी सुमित पहुंचे तो उन्हें भी मारा-पीटा गया। घर पर कुर्सियां, दरवाजा तोड़ दिया गया।

Advertisement

इनके-इनके खिलाफ दर्ज कराया गया नामजद केस-

पीड़ित ने मारपीट करने वालों में जिनको पहचानने का दावा किया है, उनमें इंजमामुल हक उर्फ बंटी पुत्र.नवीयान, हबीउल्ला पुत्र नसरुल्ला, शमसेर पुत्र. सूबेदार, एकबाल पुत्र समीउल्ला, आजाद अंसारी पुत्र स्व. हबीब, सुकरुल्ला पुत्र सदर, दौलत पुत्र सुकरुल्ला, हसनैन पुत्र समीउल्ला, अरबाज पुत्र, नसरुल्ला, येस रजा पुत्र सकरार, रजा पुत्र मुख्तार,

Advertisement

सदाम पुत्र साबीर, मुमताज पुत्र कमरुदीन, समीम पुत्र. सुरवाडी, सेराज पुत्र सूबेदार, मंसूर पुत्र अब्दुल मजीद, अली हुसैन पुत्र अलीयास, मुमताज पुत्र अब्दुल मजीद, सलमान पुत्र नसरुल्ला, रजा पुत्र अमरुल्ला हक का नाम शामिल है। दुद्धी पुलिस के मुताबिक सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है। सभी आरोपी टेढ़ा गांव के रहने वाले हैं।

Advertisement

डीजे सचालक ने पीड़ित पक्ष पर मारपीट का लगाया आरोप-

उधर, डीजे संचालक आशीष कुमार पुत्र स्व. अवधेश कुमार निवासी अमवार थाना दुद्धी की तरफ से दी गई तहरीर में बताया गया है कि उसका डीजे मोहर्रम जुलूस में अरमान निवासी टेढा द्वारा बुक कराया गया था। जुलुस के दौरान जब वह डीजे लेकर सरवन (श्रवण) के घर के आगे पहुंचा तो जुलूस में शामिल लोग डांस करने लगे।

Advertisement

उसी दौरान सरवन डीजे के पास आया और उसे गाली देते हुए दो तीन झापड़ मारा और डीजे बंद करा दिया। इसके बाद वहां से भाग गया। जुलूस में सामिल लोग डीजे बंद होने का कारण पूछे तब उन्हें घटना की जानकारी दी। तब अरमान और उसके साथा वाले लोग उसे बोले कि डीजे श्रवण के घर ले चलो तब यह डीजे गाडी लेकर यहां चला गया। इस मामले में श्रवण के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 352 बीएनएस और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक इस प्रकरण की भी छानबीन शुरू कर दी गई है।

Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें