HIGHLIGHTS
- पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क के सभागार कक्ष में जनपद के राजपत्रित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया
- मीटिंग के दौरान दिए गए आवश्यक दिशा- निर्देश
- महिला संबंधी अपराधों पर विशेष ध्यान दिया जाए

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा शनिवार को अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी रोकथाम लगाने जनपद में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था बनाए रखना, लंबित मामलों का त्वरित निराकरण, और जनता में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करने के दृष्टिकोण से रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क के सभागार कक्ष में जनपद के राजपत्रित अधिकारियों व

कर्मचारियों के साथ क्राइम मीटिंग का आयोजन की गयी। जिसमें सभी अनसुलझे मामलों और लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा की गई, और इनके शीघ्र निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

मीटिंग में महिला संबंधी अपराधों पर विशेष ध्यान देते हुए, निर्देशों का कड़ाई से पालन करने और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए। गंभीर अपराधों में शामिल आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी और साक्ष्यों के आधार पर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

आगामी त्योहार (श्रावण मास कावड़ यात्रा) व अन्य घटनाओं की तैयारी के दृष्टिगत कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रणनीति बनाई गई। यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और साइबर अपराध, नशा मुक्ति आदि पर जनता को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने पर चर्चा की गई।

पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ाएं, जनता के साथ संवाद बनाए रखें, और अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाएं। मीटिंग में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

























