HIGHLIGHTS
- गड्डों और जलजमाव से त्रस्त कोन-विंढमगंज मार्ग, दुर्घटनाओं को दे रहा दावत
कोन, सोनभद्र। जिले के कोन-विंढमगंज मार्ग की बदहाल स्थिति ने आमजन की परेशानियों को बढ़ा दिया है। वर्षों से गड्डों में तब्दील यह सड़क अब दुर्घटनाओं का कारण बन रही है, जबकि जलजमाव ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ।

स्थानीय दुकानदार संतोष कुमार और भरतलाल ने बताया कि सड़क पर गड्डों और जलभराव के कारण न केवल लोगों का आवागमन मुश्किल हो रहा है, बल्कि इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी पैदा हो रही हैं। उन्होंने कहा कि रोजाना लोग इस सड़क पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं, जबकि व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।



























