HIGHLIGHTS
- पुलिस के जवाबी कार्यवाही के दौरान दो गांजा तस्करों के पैर में लगी गोली
- स्कॉर्पियो सहित लाखों रुपए कीमत की गांजा बरामद
उमेश केसरी
अहरौरा, मिर्जापुर। वाराणसी शक्ति नगर मार्ग स्थित खप्पर बाबा मोड़ के समीप गुरुवार की रात्री में पुलिस और गांजा तस्करों की मुठभेड़ हुई जिसके दौरान आजमगढ़ पवई के गांजा तस्कर रविप्रकाश व अर्पित मौर्या के पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए। वहीं पुलिस ने आरोपितो के चंगुल से स्कार्पियो से लाखों रुपए कीमत के लगभग एक क्विंटल गांजा बरामद किया है।

दोनों बदमाशों के पास से दो तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। घायल बदमाशों को पुलिस ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा पहुंचाया , प्राथमिक उपचार के बाद उचित उपचार हेतु चिकित्सकों ने उसे मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि में जंगल महाल के खप्पर बाबा मोड़ के पास पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में गांजा उड़ीसा से लेकर आ रहे है। सूचना मिलते ही सीओ मुनींद्र पाल सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ, एसओजी टीम मौके पर पहुंच गई और तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया।
स्कार्पियो लेकर तपोवन के पास जंगल में भागने लगे जैसे ही आगे बढ़े राखड़ में स्कार्पियो का पहिया फंस गया। इस दौरान पुलिस टीम देखते ही तस्करों ने तमंचे से फायर कर दिया, पुलिस के जवाबी कार्रवाई में दोनों तस्करों के पैर में गोली लगने से दोनों पकड़ लिए गए। एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दोनों गांजा तस्करों के पैर में गोली लगी है, जिसका उपचार चल रहा है। पुलिस तस्करों के हिस्ट्री तलाशने में लगी हुई है।









