HIGHLIGHTS
- जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, सारथी वाहन रैली ने फैलाई जागरूकता
सोनभद्र। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले में “जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा” का आगाज हुआ। इसकी शुरुआत सीएमओ कार्यालय, रॉबर्ट्सगंज से सारथी वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अश्वनी कुमार ने इस अभियान को रवाना करते हुए कहा कि यह जागरुकता अभियान 11 से 18 जुलाई तक जिले के सभी ब्लॉकों में चलेगा, जिसमें गांव-गांव जाकर लोगों को परिवार नियोजन, मातृ-शिशु स्वास्थ्य और लैंगिक समानता के प्रति जागरुक किया जाएगा।

सभी ब्लॉकों में चलेगा जागरूकता अभियान
सीएमओ डॉ. कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवा, करमा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ककरही और चतरा में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि “विश्व जनसंख्या दिवस का उद्देश्य लोगों को जनसंख्या वृद्धि से जुड़ी चुनौतियों के प्रति सचेत करना है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि हर व्यक्ति को स्वास्थ्य, शिक्षा और परिवार नियोजन के बारे में सही निर्णय लेने का अधिकार मिले।”

युवाओं को सशक्त बनाने पर जोर
इस वर्ष की थीम “युवाओं को सशक्त बनानाः परिवार नियोजन में निर्णय की स्वतंत्रता” पर प्रकाश डालते हुए डॉ. कुमार ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी को परिवार नियोजन के बारे में सही जानकारी और संसाधन मुहैया कराना जरूरी है। “युवाओं को यह तय करने का अधिकार होना चाहिए कि उन्हें कब और कितने बच्चे चाहिए। इससे न केवल उनका भविष्य बेहतर होगा, बल्कि देश का सतत विकास भी सुनिश्चित होगा,” उन्होंने कहा।

इस मौके पर डीटीओ डॉ. आर. जी. यादव, नोडल अधिकारी (परिवार नियोजन) डॉ. जी. एस. यादव, अपर सीएमओ डॉ. पी.के. राय और डीपीएम (एनएचएम) रिपुंजय श्रीवास्तव सहित कई स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने जनसंख्या नियंत्रण और महिला स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता फैलाने का संकल्प लिया।

इस अभियान के माध्यम से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने जनसंख्या स्थिरता और युवाओं के अधिकारों को लेकर एक सशक्त पहल की है। अगले सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान से समाज के हर वर्ग तक जागरुकता पहुंचाने की उम्मीद है।

























