दबंगों से परेशान आदिवासियों ने दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बघाडू गांव में बैठक कर बनाई रणनीति

HIGHLIGHTS

  • आदिवासियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं: संतोष कुमार
  • 11 जुलाई को कलेक्ट्रेट पहुंच प्रदर्शन कर डीएम को सौपेंगे मांगों का ज्ञापन
  • एसपी से मिलकर जान माल की सुरक्षा की करेंगे मांग
  • घर ढहाने, जमीन हड़पने व दहशत फैलाने का लगाया आरोप

सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बघाडू में मंगलवार को दबंगों से परेशान आदिवासियों ने बैठक कर आवश्यक रणनीति बनाई।
मुख्य अतिथि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला प्रवक्ता एडवोकेट संतोष कुमार ने कहा कि आदिवासियों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए चाहे जितना बड़ा संघर्ष क्यों न करना पड़े किया जाएगा।

Advertisement


उन्होंने कहा कि दबंगों द्वारा आदिवासियों का घर व मकान ढहा दिया गया है। जमीन भी हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा दहशत भी फैलाया जा रहा है। जिसकी वजह से आदिवासियों का जीना दुश्वार हो गया है। आरोप है कि  दबंगों द्वारा बाबूलाल, रामसुंदर, रामप्रसाद, लालबहादुर, अमृतलाल, रीता देवी व लीलावती की जमीन हड़पने व घर ढहाने का प्रयास किया जा रहा है।

Advertisement

आए दिन जाति सूचक शब्दों से गाली देकर अपमानित करने के साथ ही दहशत फैलाने का काम किया जा रहा है। अगर शीघ्र मामले को गम्भीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई नहीं की जाती तो किसी भी दिन बड़ी घटना घटित हो जाएगी। विशिष्ट अतिथि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला संगठन मंत्री हीरालाल मरपची ने कहा कि आदिवासियों को एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है।


बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 11 जुलाई को कलेक्ट्रेट पहुंच कर आदिवासियों द्वारा प्रदर्शन कर मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा जाएगा। इसके अलावा एसपी से मिलकर जान माल की सुरक्षा की मांग की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता बाबूलाल अरमो व संचालन अमर सिंह मरकाम ने किया।

Advertisement


बैठक में प्रमुख रूप से बघाडू, चवना, धूमा,धिवहीँ, रन्नो गांवों से आए आदिवासी रामसुंदर, रामजीत कोरचो,खतिन्दर मरकाम, रीता देवी, रजनी गोड़, लीलावती देवी, बलवंत सिंह, धनपतिया, पार्वती, मानकुंवर, मीना देवी,अनीता, दौलतिया, देवकुमार,देवमूरत पोया,अरुण कुमार, रामप्रकाश, रजवंती, प्रमिला, रामरतन, अमृत सिंह, रामफल, पनमतिया देवी आदि मौजूद रही।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें