HIGHLIGHTS
- श्रीगायत्री ज्ञान मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर विशेष आयोजन
सोनभद्र। अखिल भारतीय गायत्री विश्व परिवार द्वारा पूज्यगुरु आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा वंदनीया गुरु माता जी के सूक्ष्म संरक्षण में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर कल दिनांक 10 जुलाई को श्रीगायत्री ज्ञान मंदिर (जिला पंचायत परिसर) में विभिन्न प्रकार के संस्कार, गायत्री महायज्ञ व माता जी का भंडारा का आयोजन सुबह 9:00 से होगा।

उपरोक्त आशय की जानकारी अखिल भारतीय गायत्री परिवार के जिला समन्वयक राजकुमार “तरुण”ने देते हुए गायत्री परिजनों से अपील किया कि वह समय से कार्यक्रम में उपस्थित होकर पुण्य के भागी बने।




























