HIGHLIGHTS
- म्योरपुर में बच्चों ने निकाली गयी स्कूल चलो अभियान की रैली
संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। स्कूल चलो अभियान के तहत म्योरपुर के परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर सुनिल कुमार प्रजापति के नेतृत्व में जन जागरूकता रैली निकाली।

इसमें आधी रोटी खाऐगे फिर भी पढ़ने जाऐंगे जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने झंडी दिखाकर किया। रैली कस्बे के सभी वार्डों व गलियों में होती हुई खेल मैदान में पहुंची। वक्ताओं ने बच्चों को लगन और मेहनत से पढ़ाई करने को प्रेरित किया।

इस दौरान थाना प्रभारी म्योरपुर कमल नयन दूबे, रजनीश श्रीवास्तव, महेंद्र प्रताप सिंह,शारदा प्रसाद , विष्णु दयाल यादव,बसंती राय,पूजा यादव, बसन्त लाल, अवध बिहारी, अजय,प्रहलाद वर्मा, सुभद्रा पांडेय,आरिफ ,

जगत नारायण, बिड़ला विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य दयाशंकर प्रसाद तथा सुबलाल व क० गाँ० आ० बा०वि० की आशा कुमारी, कुमारी अनिता सिंह, ममता, विमला देवी, शकुन्तला सहित म्योरपुर व आस पास विद्यालयों से अध्यापक, अध्यापिकाएं समेत तमाम स्कूली बच्चे मौजूद रहें।


























