HIGHLIGHTS
- गांधी अध्ययन सभागर में अयोजित की गई वार्षिक भव्य बैठक
विनय कुमार श्रीवास्तव
सोनभद्र। बीते रविवार को काशी विद्यापीठ के गाँधी पर्यटन अध्ययन संकुल के सभागार में हैमर बाल स्पोर्ट्स संघ उत्तरप्रदेश की वार्षिक बैठक उत्तर प्रदेश संघ के अध्यक्ष आशीष कुमार जायसवाल हैमर बाल के संस्थापक व भारतीय हैमर बाल संघ के महासचिव मनीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सोनभद्र हैमर बाल संघ के द्वारा आहूत की गई।

इसमें हैमर बॉल के विकास एवं आगामी प्रतियोगिता के सम्बन्ध में विचार विमर्श व रणनीति बनाई गई। इस अवसर पर मंजीत सिंह सदस्य, अमरदीप दुबे संयोजक, सीमा पाठक संयोजक, दीपक कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार सिंह, मनीषा रानी, दिनेश कुमार, अवनीश पाल, ज्योति कुमारी, कल्पना कुमारी, अमित सिंह,

चंदौली एवं काशी विद्यापीठ पीएचडी विभाग में अध्ययरत छात्रों ने प्रतिभाग किया हैमर बॉल भारत का पारम्परिक एवं स्वदेशी खेल है जिसे जन जन तक पहुँचाने के लिए उत्तरप्रदेश में जगह-जगह प्रदर्शनी मैच आयोजित आयोजित करने पर बल दिया गया।

इसी क्रम में एक प्रदर्शनी मैच काशी विद्यापीठ के खेल मैदान पर आयोजित किया गया जिसमें विद्यापीठ के छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया इसके बाद प्रोजेक्टर के माध्यम से संस्थापक व भारतीय हैमर बाल l संघ के महासचिव श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा इस खेल की बारीकीयों को बहुत विस्तार से बताया गया

अंतराष्ट्रीय स्तर के निर्णायक तैयार करने हेतु प्रथम निर्णायक श्रेणी सुधार परीक्षा आयोजित की गई जिसमें सोनभद्र से मुर्शिद जमाल, विनय कुमार श्रीवास्तव, अल्का कुमारी, राकेश केसरी एवं लखनऊ से अल्का यादव एवं राकेश कुमार सिंह ने प्रतिभाग किया।

इस निर्णायक सुधार परीक्षा में सर्वोच्च स्थान पाने वाले निर्णायक को उत्तरप्रदेश का तकनिकी प्रमुख नियुक्त किया जाएगा 3 निर्णायक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में कार्य करेंगे शेष उत्तर प्रदेश टीम के कोच व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में अपना दायित्व निभाएंगे
























