HIGHLIGHTS
- शॉट सर्किट से लगी खाद लदी खड़ी ट्रक में आग, केविन हुआ खाक
उमेश केशरी
अहरौरा, मिर्जापुर। थाना अंतर्गत वाराणसी शक्ति नगर मार्ग स्थित मेहंदीपुर चौराहे के समीप बुधवार को दिन लगभग एक बजे खाद लदी खड़ी ट्रक के केविन में अचानक शॉट सर्किट से आग लग गईं।

जिससे कोई जन हानि नहीं हुई लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता ट्रक की केविन जल कर खाक हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर से सोनभद्र जा रहे डीआईपी खाद से भरे ट्रक चालक दिलीप कुमार ने बताया कि वह अहरौरा में ट्रक खड़ा कर हम सामने नाश्ते के लिए गए थे।

इसी दौरान शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रक के केविन में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायरएक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल किया। आसपास के लोगों ने भी हैंडपंप से बाल्टी भर-भर कर पानी डाला।

संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया। लेकिन ट्रक का अगला हिस्सा केबिन जलकर खाक हो गया। लेकिन पुलिस एवं नागरिकों के सहयोग एवं सूझबूझ से डीआईपी खाद को सुरक्षित बचा लिया गया।


























