HIGHLIGHTS
- कमरीडाड़ में महिनों से खराब पडा़ ट्रान्सफार्मर प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने की तत्काल मरम्मत की मांग
संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर थानान्तर्गत ग्राम- पड़री
के कमरीडाड़ टोले श्यामनारायण के घर के पास का ट्रान्सफार्मर महिनों से खराब पडा़ हुआ है बरसात में ट्रान्सफार्मर खराब होने से विद्युत आपूर्ति बाधित होने से जहरीले जानवरों से डर बना रहता है बच्चों की पढा़ई लिखाई , मोबाईल चार्ज, पानी इत्यादि की समस्याऐं हो रही है ग्रामीण श्याम नारायण,

राधेश्याम, रामकिशुन, कन्हैयालाल, संजय धर्मेंद्र, पवन, सुरेंद्र ,अमरजीत, सारनाथ इत्यादि ने प्रदर्शन कर सम्बंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कर इसे तत्काल बनाने की मांग की जिससे मुहल्ले में विद्युत आपूर्ति बहाल हो सके /




























