HIGHLIGHTS
- सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को थाना घोरावल पुलिस ने किया गिरफ्तार
कुशाग्र कौशल शर्मा
सोनभद्र। बीते रविवार को जनपदीय सोशल मीडिया ट्वीटर हैण्डल पर शिकायत प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति रविशंकर पुत्र रामलाल निवासी ग्राम पिपरवार थाना व तहसील घोरावल ने हिंदु देवताओं के खिलाफ अभद्र बयान देकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है।

एक विडियो शेयर किया गया है जिसमें रवि शंकर पुत्र रामलाल द्वारा विडियो में “एक बाबा साहब जब पैदा हुए तो इनके सारे 33 करोड़ देवी देवताओं की नसबंदी कर दी” आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी थी।

अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा निर्देश दिए गये है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कोई भी व्यक्ति सामाजिक संतुलन बिगाड़ने एवं अभद्र/आपत्तिजनक टिप्पणी करता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी घोरावल राहुल पाण्डेय के नेतृत्व में मंगलवार को थाना घोरावल पुलिस ने हिन्दू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के विरुद्ध थाना घोरावल पर मु0अ0सं0-133/2025 धारा- 299, 353(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त रवि शंकर पुत्र रामलाल को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।



गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
रविशंकर पुत्र रामलाल निवासी ग्राम पिपरवार, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।
गिरफ्तारी टीम
प्रभारी निरीक्षक राम स्वरुप वर्मा, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र मय पुलिस टीम ।























