HIGHLIGHTS
- रवि सिंह ने जीता एशिया ताईक्वानडो चैंपियनशिप मे गोल्ड मेडल
- देश और जनपद का किया नाम रोशन

सोनभद्र। 8 वीं एशिया कप ओपन इंटरनेशनल ताई क्यानडो चैंपियनशिप नेपाल में जनपद के रवि सिंह ने स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया।

रवि सिंह हिण्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेणुकूट के विभाग ब्वायलर को जेनरेशन में कार्यरत है। नेपाल के पोखरा में स्थित पोखरा स्टेडियम के मल्टीपर्पज केवर्ड हाल में आयोजित 27 से 29 जून तक होने वाली 8वीं एशिया – कप ओपन इंटरनेशनल ताईक्वानडो चैंपियनशिप 2025 में प्रतिभाग किया

और विभित्र स्तरों पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश के लिए पुरुष वर्ग पूमसे अंडर 30 एयर में फाइनल तक पहुंचे। फाइनल में नेपाल देश के खिलाडियों को हरा कर पदक तालिका में देश का परचम लहरते हुए स्वर्ण पदक पर नाम अंकित करने में सफल रहे।

इस चैंपियनशिप में विभिन्न देशों के खिलाड़ी ने प्रतिभा किया इस उपलब्धि का श्रेय रवि सिंह ने अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया। रवि के इस सफलता पर आशुतोष परिदा, मनीष सिन्हा, कैलाश प्रधान, रवि शंकर तिवारी, कमल किशोर, जी०सी० लोहानी, पीयूष वर्मा, सुश्री स्नेहा सिंह जिला संगठन आयुक्त गाइड सोनभद्र, सुनील कुमार सिंह जिला संगठन आयुक्त सोनभद्र,

राजेश प्रजापति सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त मिर्जापुर, डॉ प्रबोध कुमार सिंह जिला मुख्यायुक्त सोनभद्र, सत्यनारायण कनौजिया जिला आयुक्त स्काउट, शैलेन्द्र कुमार मिश्र HWB स्काउट तहसील ट्रेनिंग काउंसलर दुद्धी,

विजय प्रताप सिंह, वीरेंद्र यादव, झारखण्ड साप्टबॉल एसोसिएशन के महासचिव बलराम कुमार तांती, प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ डॉ रवि गौड़ “बड़कू’ ने बधाई दी।

जनपद में ताइक्वांडो के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भी रवि को बधाई दी तथा साथ ही साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उनके परिजन इष्ट मित्र और हिण्डालको परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।























